Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

T20 विश्वकप - पाकिस्तान को लगा झटका , सेमीफाइनल मुकाबले से पहले दो धांसू बल्लेबाजों को हुई यह बीमारी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
T20 विश्वकप - पाकिस्तान को लगा झटका , सेमीफाइनल मुकाबले से पहले दो धांसू बल्लेबाजों को हुई यह बीमारी 

नई दिल्ली । यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड ने एक कड़े मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है । आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया है । हालांकि इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान को दो बड़े झटके लगे हैं , जिसके चलते अब उनका फाइनल तक पहुंचने और फाइनल जीतने के सफर में बड़ी बाधाएं आ गई हैं । असल में टीम के तारणहारों में शुमार पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) को फ्लू हो गया है । बुधवार को दोनों खिलाड़ियों ने टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया । दोनों खिलाड़ियों को बुखार है , लेकिन उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है । अब पाकिस्तान के लोग यह दुआ कर रहे हैं कि वह मैच से पहले ठीक हो जाएं।

बता दें कि पाकिस्तान का आज यानी गुरुवार शाम अपना सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा । टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपने सभी ग्रुप मैच जीते और अब उसका मुकाबला दुनिया की दमदार टीम ऑस्ट्रेलिया से है । भले ही पाकिस्तानी टीम को टी20 वर्ल्ड कप के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा हो , लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) को फ्लू हो गया है ।  

खबर मिली है कि बुधवार को दोनों खिलाड़ियों ने टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया था । दोनों के कोविड-19 टेस्ट भी हुए , हालांकि वह नेगेटिव है । बावजूद इसके दोनों को बुखार है । ऐसे में पाकिस्तानी फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि ये दोनों जल्दी ठीक हो जाएं । दोनों की बल्लेबाजी से अब तक हारी नहीं पाकिस्तान


इस विश्वकप में रिजवान और शोएब मलिक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी बल्लेबाजी के बल पर ही अधिकांश मैच जितवाएं  हैं । लेकिन अब इन दोनों के ही बीमार होने से टीम को झटका लगा है । दोनों इनफॉर्म बल्लेबाज है , जिन्होंने भारत - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दमदार पारियां खेली हैं । बतौर ओपनर रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में रिजवान ने 214 रन बनाए है। वहीं, शोएब मलिक ने फिनिशर की भूमिका अदा की है ।  उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली थी ।   

 

Todays Beets: